Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पहुंचे गुयाना, संसद को भी करेंगे संबोधित

हमें फॉलो करें modi in usa

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (11:28 IST)
Modi reached Guyana : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Mod) ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद 3 देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को गुयाना (Guyana) पहुंचे। अधिकारियों ने जॉर्जटाउन में बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली (Mohammed Irfan Ali) और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। यह 50 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है।ALSO READ: जी20 समिट में मिले मोदी-मेलोनी, Meloni ने कहा- पीएम मोदी से मिलकर हमेशा खुशी होती है
 
मोदी गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे : मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना की यात्रा पर आए हैं और वे 21 नवंबर तक यहां रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति अली से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने पर विचार-विमर्श करेंगे। वे गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।ALSO READ: G20 Summit : PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुला से मुलाकात की; समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
 
गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग : विदेश मंत्रालय के अनुसार गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग हैं। मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 3 देशों की यात्रा पर हैं जिसमें नाइजीरिया की यात्रा भी शामिल है, जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया।ALSO READ: बाइडन के बाद स्टार्मर से मिले पीएम मोदी, नवाचार और प्रौद्योगिकी पर हुई बात
 
नाइजीरिया की 2 दिवसीय यात्रा के बाद मोदी रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे, जहां उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों के लिए उसकी सराहना की।(भाषा)ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी ने की जो बाइडेन से मुलाकात, G-20 Summit में शामिल होंगे दोनों नेता
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: मतदान के बीच महाराष्‍ट्र में बिटकॉइन पर संग्राम, क्या बोले संबित पात्रा?