रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से बार-बार मुलाकात करने पर शहरी विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने आलोचना करते हुए कहा कि शायद वह अमेरिका में अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का तानाबाना बुन रहे है।
आजम ने अपने आवास पर देर रात संवाददाताओं से कहा कि हो सकता है कि आठवीं बार वहां के राष्ट्रपति से मिलकर मोदी जी अमेरिका की नागरिकता लेने का तानाबाना बुन रहे हों ताकि वहीं अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकें।
उन्होंने कहा कि बार-बार अमेरिका जाना और ओबामा से मिलने के पीछे का प्रधानमंत्री का एजेंडा सामने आना चाहिए। देशवासियों को भी उनकी यात्राओं के मकसद के बारे में जानकारी होना चाहिए। नगर विकास मंत्री ने राज्यपाल द्वारा उनको गृहमंत्री से सुरक्षा दिलाए जाने संबंधित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्यपाल को संघ ने जो मिशन सौंपा है, उसी पर रहें, हमारी सुरक्षा की चिंता वह कतई न करें। (वार्ता)