Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंतरिक्ष में पहला अपराध, बैंक खाते हैकिंग के आरोपों की जांच करेगा NASA

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंतरिक्ष में पहला अपराध, बैंक खाते हैकिंग के आरोपों की जांच करेगा NASA
, रविवार, 25 अगस्त 2019 (10:49 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) ने बाहरी अंतरिक्ष में पहला अपराध रिपोर्ट करने का दावा किया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक एक अंतरिक्ष यात्री पर आरोप है कि उसने अंतरिक्ष में रहने के दौरान बैंक खाता हैक करने की कोशिश की। रिपोर्ट होने पर NASA इसकी जांच करेगा।
 
NASA की अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन पर अपने पूर्व पति के बैंक खाता को हैक करने के आरोप लगे हैं। मैकक्लेन पर आरोप है कि उसने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर छठे महीने के मिशन के दौरान उन्होंने अपने पूर्व पति के निजी वित्तीय रिकॉर्ड की पहचान की और चोरी से अनुचित तरीके से प्रवेश किया।
 
खबरों के मुताबिक अंतरिक्ष यात्री के पूर्व पति समर वर्डेन ने इस साल की शुरुआत में फेडरल ट्रेड कमिशन के साथ मिलकर शिकायत की थी कि मैकक्लेन ने बिना किसी अनुमति के उनके बैंक खाते को एक्सेस कर लिया था, जबकि वर्डेन के परिवार ने नासा के महानिरीक्षक कार्यालय में एक और शिकायत दर्ज कराई थी। अगर आरोप साबित होता है तो यह अंतरिक्ष में किया गया पहला अपराध होगा।
 
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मैकक्लेन के वकील ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री ने कुछ भी गलत नहीं किया है और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सवार होने के दौरान बैंक के रिकॉर्ड को एक्सेस किया है। मामले को लेकर NASA के जांचकर्ताओं ने दोनों पक्षों से संपर्क किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाज नहीं आ रहा उत्तर कोरिया, किम की निगरानी में किया गया ‘मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर' का परीक्षण