मॉस्को। उत्तर कोरिया ने रविवार को नए सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर के सफल परीक्षण करने का दावा किया। कोरियन सेंट्रल एजेंसी के अनुसार परीक्षण की देख-रेख देश के नेता किम जोंग उन ने की तथा परिक्षण में प्रणाली के सभी सामरिक और तकनीकी विशिष्टताओं की पुष्टि भी की।
दक्षिण कोरियाई संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार रविवार तड़के उत्तर कोरिया ने जापान के समुद्री क्षेत्र में अज्ञात मिसाइल दागी। बताया जा रहा है कि यही कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का परिक्षण था जो 380 किमी की दूरी तक वार कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप ने कुछ समय पहले कहा था कि उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन ने उन्हें मिसाइल नहीं दागने का वचन दिया है।