Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक प्रधानमंत्री शरीफ ने फिर अलापा कश्मीर का राग

हमें फॉलो करें पाक प्रधानमंत्री शरीफ ने फिर अलापा कश्मीर का राग
इस्लामाबाद , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (11:22 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए कहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच दीर्घकालिक शांति के लिए कश्मीर मुद्दा अहम है और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसका हल निकाला जाना चाहिए।
 
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार शरीफ ने सोमवार को उनके आवास पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर मार्क ल्यॉल ग्रांट के साथ बातचीत में यह बात कही।
 
इस मुलाकात के दौरान शरीफ ने कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के कथित अत्याचारों और मानवाधिकार उल्लंघनों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए।
 
शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को स्थानीय लोगों की इच्छाओं के मुताबिक हल करना चाहिए, जिसकी गारंटी उन्हें संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में दी गई है। कश्मीर में 'हत्याओं' पर सर ग्रांट का ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा पैलेट गन के इस्तेमाल से 100 से ज्यादा लोग मारे गए, हजारों घायल और सैकड़ों दृष्टिहीन हो गए।
 
ब्रिटिश एनएसए ने पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए उन तक पहुंचने की पाकिस्तान सरकार की नीति की प्रशंसा करते हुए कहा, 'हम पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सहयोग के आपके प्रयासों को बढ़ावा देते और समर्थन करते हैं।'
 
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं, पुलिस और अन्य कानूनी एजेंसियों के बलिदान को सलाम किया। सर ग्रांट ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और उसकी जनता से समर्थन प्राप्त सशस्त्र सेनाओं की आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबद्धता की असाधारण जीत हुई।
 
सर ग्रांट ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से मुलाकात की। दोनों ने क्षेत्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधान आरक्षक की मौत पर अस्पताल में हंगामा