Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवाज शरीफ हो सकते हैं अस्‍पताल में भर्ती, मेडिकल बोर्ड ने की सिफारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें नवाज शरीफ हो सकते हैं अस्‍पताल में भर्ती, मेडिकल बोर्ड ने की सिफारिश
, गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (16:54 IST)
लाहौर। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की गत सप्ताह जेल के भीतर हुई स्वास्थ्य जांच के लिए गठित विशेष मेडिकल बोर्ड की ताजा रिपोर्ट में कहा है कि विशेष देखभाल के लिए शरीफ को अस्पताल में भर्ती करने की  जरुरत है।


अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज और जिन्ना अस्पताल के चिकित्सकों की चार सदस्‍यीय (द्वितीय) विशेष मेडिकल बोर्ड की बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में शरीफ के रक्तचाप और मधुमेह नियंत्रित करने के लिए कुछ दवाओं में बदलाव किए जाने तथा कुछ और जांच कराने की भी सलाह दी गई है।

‘डॉन’ समाचार पत्र ने इस रिपोर्ट का हवाला दिया है। शरीफ अल अजीजिया स्टील मिल्स के मामले में कोट लखपत जेल में सात वर्ष की कैद की सजा भुगत रहे हैं।

बोर्ड में शामिल एआईएमसी के प्राचार्य प्रो. डॉ. आरिफ तजाम्मुल (अध्यक्ष), डॉ. तन्वीरूल इस्लाम, डॉ. आमीर नदीम और डॉ. सफिक चीमा ने रिपोर्ट में कहा, रक्तचाप के अनियंत्रित होने (स्टेज 3 सीकेडी को देखते हुए) पर 50 मिलीलीटर/ मिनट अनुमानित जीएफआर दिया जाए और हृदय रोग के महत्वपूर्ण इतिहास के साथ बॉर्डर लाइन ट्रोपोनिन टी स्तर तक दिया जाए।

नवाज़ शरीफ को अस्पताल में भर्ती किया जाए, ताकि उनके स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और हृदय मूल्यांकन शुरू किया जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी की हुंकार, 2019 में हम मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने जा रहे हैं