Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 साल बाद नवाज शरीफ की वतन वापसी, पाकिस्तान लौटने से पहले क्या बोले?

हमें फॉलो करें nawaz sharif
, शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (12:24 IST)
Nawaz Sharif news in hindi : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान लौट रहे हैं। उन्होंने देश के मौजूदा हालात की निंदा की और विश्वास जताया कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नकदी की समस्या से जूझ रहे देश को मौजूदा संकट से बाहर निकालने में सक्षम है।
 
दुबई हवाई अड्डे पर शरीफ ने पत्रकारों से देश में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई और उनके शब्दों में देश में हालात 2017 की तुलना में कहीं अधिक बिगड़ गए हैं, जब उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अयोग्य घोषित किया था और बाद में भ्रष्टाचार के 2 मामलों में उन्हें जवाबदेह ठहराते हुए दोषी करार दिया था।
 
उन्होंने कहा कि हालात 2017 से बेहतर नहीं हैं... और यह सब देखकर मुझे दुख होता है कि हमारा देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोग समस्या से जूझ रहे हैं और यह पीड़ादायक है लेकिन उम्मीद है कि हम हालात सुधार सकते हैं। हमने ही समस्या खड़ी की है और हम ही इसे सुधार सकते हैं।
 
भ्रष्टाचार के मामले में 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद उनके भविष्य के बारे में पूछे जाने पर शरीफ ने कहा कि उन्होंने सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दिया है और वह पाकिस्तान लौटने वाले हैं।
 
इस बीच पूर्व वित्त मंत्री एवं पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता इशाक डार ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो 73 वर्षीय शरीफ विशेष विमान से दुबई से इस्लामाबाद पहुंचेंगे। इस्लामाबाद में करीब एक घंटा बिताने के बाद वह मिनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करने के लिए लाहौर रवाना होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कब खत्म होगी इसराइल और हमास की बर्बादी की जंग? 15 दिन में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत