Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेंजामिन नेतन्याहू ने Al Jazeera News को बताया आतंकवादी चैनल

हमें फॉलो करें netanyahu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (17:15 IST)
Benjamin Netanyahu calls Al Jazeera News a terrorist channel : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अल जजीरा को बताया आतंकवादी चैनल बताया है। नेतन्‍याहू ने संसद द्वारा अल जजीरा चैनल को बंद करने जैसे फैसले के लिए कानून पारित किए जाने के बाद सोमवार को संकल्प जताया। उन्‍होंने कहा कि देश में इस चैनल का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि यह ‘आंतकवादी चैनल’ है जो उकसाता है। बता दें कि अल जजीरा न्‍यूज और इजरायल के सबंध पहले से ही काफी खराब रहे हैं।

प्रसारक ने नेतन्याहू के उकसाने वाले दावे की निंदा करते हुए इसे ‘खतरनाक, हास्यास्पद झूठ’ बताया। अल जजीरा ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा कि वह नेतन्याहू को अपने कर्मचारियों और कार्यालयों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार मानता है। चैनल के मुताबिक उसके पत्रकार अपने साहसिक और पेशेवर कवरेज को जारी रखेंगे, और वह ठहर कानूनी कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

पहले से खराब है संबंध : बता दें कि इजरायल के अल जजीरा के साथ लंबे समय से खराब संबंध रहे हैं। इजरायल चैनल पर उसके प्रति पूर्वाग्रह रखने का आरोप लगाता है। लगभग दो साल पहले दोनों के संबंध तब और बिगड़ गए जब इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सैन्य हमले के दौरान अल जजीरा की संवाददाता शिरीन अबू अकलेह की हत्या कर दी गई थी।

अल जजीरा उन कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया घरानों में से एक है जिसने पूरे युद्ध के दौरान गाजा से खबरें दीं, हवाई हमलों और भीड़भाड़ वाले अस्पतालों के खूनी दृश्य प्रसारित किए और इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाया। इजरायल ने अल जजीरा पर हमास के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया है।

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘अल जजीरा ने इजरायल की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया, 7 अक्टूबर के नरसंहार (हमास द्वारा इजरायल पर हमला) में सक्रिय रूप से भाग लिया और इज़रायली सैनिकों के खिलाफ उकसाया। अब हमारे देश से हमास के गुंडों को हटाने का समय आ गया है’
Edited by: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय सिंह को जमानत मिलने पर आतिशी ने कहा, सत्यमेव जयते