Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेतन्याहू का बड़ा बयान, ईरान को दिया 50 साल का सबसे विनाशकारी झटका, मिली ऐतिहासिक जीत

सीजफायर के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बोले, व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर कोई मित्र कभी नहीं मिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें netanyahu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

तेल अवीव , बुधवार, 25 जून 2025 (07:44 IST)
Israel Iran Ceasefire : ईरान से सीजफायर के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि इजराइल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है यह पीढ़ियों तक याद रहेगी। उन्होंने दावा किया कि हमने ईरान को 50 साल का सबसे विनाशकारी झटका दिया। ईरान के सैकड़ों कारखाने और कमांडर्स को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि इजराइल को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर कोई मित्र कभी नहीं मिला। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट, क्या मिलेगा शांति पुरस्कार?
 
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वीडियो संदेश में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजराइल के युद्ध ने देश के परमाणु कार्यक्रम को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इजराइल ने नातांज और इस्फहान में परमाणु सुविधाओं के साथ-साथ अराकभारी जल रिएक्टर को भी नष्ट कर दिया। हमने ईरान को 50 साल का सबसे विनाशकारी झटका दिया। ईरान के सैकड़ों कारखाने और कमांडर्स को खत्म कर दिया।
 
नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपसे वादा करता रहा हूं कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होंगे और वास्तव में हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बर्बाद कर दिया। अगर किसी ने ईरान में न्यूक्लियर प्रोग्राम को जीवित करने की कोशिश की तो हम उसे फिर खत्म कर देंगे। यह हमारा दृढ़ संकल्प है।
 
इस बीच इजराइल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'मैंने कुछ समय पहले अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से बात की। मैंने ईरानी परमाणु खतरे के खिलाफ इजराइल के साथ मिलकर काम करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साहसिक निर्णय के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हेगसेथ ने ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए इजरायल और IDF की प्रशंसा की। मैंने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल युद्ध विराम का सम्मान करेगा - जब तक कि दूसरा पक्ष इसका सम्मान करता है। हम अमेरिका-इजरायल सुरक्षा सहयोग को और गहरा करने पर सहमत हुए।
 
इधर ईरान की सरकारी मीडिया ने भी संघर्षविराम को जीत के रूप में प्रचारित किया। ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के मिसाइल हमले ने दुश्मन को युद्धविराम के लिए मजबूर कर दिया।
 
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का एलान किया था। इसके बाद दोनों देशों ने इस पर सहमति व्यक्त की और यह लागू हो गया। अब ईरान ने अपने एयरस्पेस को खोल दिया है वहीं इजराइल ने भी अपने यहां सभी तरह के बैन हटा लिए हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट, क्या मिलेगा शांति पुरस्कार?