Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यू मैक्सिको में भीषण आग, 200 से ज्यादा लोगों को निकाला गया

हमें फॉलो करें न्यू मैक्सिको में भीषण आग, 200 से ज्यादा लोगों को निकाला गया
, शुक्रवार, 16 जून 2017 (12:35 IST)
न्यू मैक्सिको। न्यू मैक्सिको में करीब 600 एकड़ हिस्से में भीषण आग लगी है और वह फैलती ही जा रही है जिसकी वजह से करीब 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। आग इतनी भयावह है कि गवर्नर ने आपात अभियान केंद्र को सक्रिय कर दिया है।

न्यू मैक्सिको के राजमार्ग-4 से सटे लॉस एलामोस के पश्चिम में जेमेज पर्वत के इलाके से यह आग तेजी से फैल रही है। जंगल में लगी आग के धुएं को मीलों दूर से देखा जा सकता है। सैंटा फे नेशनल फॉरेस्ट की प्रवक्ता जूली एन ओवरटन ने गुरुवार को बताया कि यह आग लॉस एलामोस से करीब 32 किमी दूर लगी थी।

उन्होंने बताया कि आग से निपटने के लिए करीब 100 अग्निशमनकर्मियों को लगाया गया है। इसके साथ ही 3 भारी एयर टैंकर, 6 इंजन और हेलीकॉप्टर आग बुझाने में लगे हैं। गवर्नर सुजैन माटर्निेज ने आग पर काबू पाने के लिए आपात बचाव अभियान केन्द्रों को सक्रिय कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी के आइडिया से मिली बांग्लादेश पर जीत, विराट भी मान गए लोहा...