Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में बिजली पर महंगाई की मार, राहत पैकेज की चाह में सरकार ने लगाया नया कर

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में बिजली पर महंगाई की मार, राहत पैकेज की चाह में सरकार ने लगाया नया कर
, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (15:25 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) को संतुष्ट करने के लिए किसानों समेत सभी बिजली उपभोक्ताओं पर नए कर लगाने की मंजूरी दे दी है। इससे सरकार को 170 अरब रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
 
पाकिस्तान सरकार इस कदम को आईएमएफ की तरफ से रखी गई शर्त के तौर पर देखा जा रहा है। राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब डॉलर की नई किस्त जारी करने के पहले मुद्राकोष ने कुछ सख्त कदम उठाने को कहा था।
 
आईएमएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने किस्त जारी करने के संदर्भ में पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ दस दिन तक वार्ता की थी लेकिन कर्मचारी स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर किए बगैर ही वह प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को वाशिंगटन लौट गया।
 
वार्ता में पाकिस्तानी पक्ष के मुखिया वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को बताया कि इस बातचीत को गति देने के लिए कुछ ठोस कदमों की जरूरत है। दोनों पक्ष सोमवार से वर्चुअल माध्यम से वार्ता बहाल करेंगे।
 
इसके कुछ घंटे बाद डार ने मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बिजली दरों को बढ़ाने का फैसला किया गया।
 
ईसीसी ने आईएमएफ की अग्रिम शर्तें पूरी करने के लिए शून्य-रेटिंग वाले उद्योगों के साथ-साथ किसान पैकेज पर जारी बिजली टैरिफ सब्सिडी को भी बंद करने की मंजूरी प्रदान कर दी। यह आदेश एक मार्च से प्रभावी माना जाएगा।
 
नकदी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर से भी कम रह गया है। उसे आर्थिक रूप से धराशायी होने से बचने के लिए इस समय वित्तीय मदद और आईएमएफ से राहत पैकेज की बहुत ज्यादा जरूरत है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गडकरी ने शेयर कीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की शानदार तस्वीरें, जानिए क्या हैं इसकी खास बातें