Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएस के लिए बम बनाने में सहायता करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईएस के लिए बम बनाने में सहायता करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नेवार्क , शनिवार, 6 मई 2017 (11:54 IST)
नेवार्क। न्यूयॉर्क सिटी में एक व्यक्ति को प्रेशर बम बनाने और उसे उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संघीय अभियोक्ताओं ने बताया कि जरूरत पड़ने पर इस्लामिक स्टेट के लिए खुद को कुर्बान कर देने की भी योजना थी।
 
प्वाइंट प्लीजेंट के 20 वर्षीय ग्रेगरी लेप्स्की पर आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान का आरोप लगाया गया है। जांचकर्ताओं का कहना है कि उसने ऑनलाइन संदेशों में इस्लालिक स्टेट के नेता अबु बक्र अल बगदादी की प्रशंसा की है।
 
जांचकर्ताओं ने बताया कि फरवरी में उसे गिरफ्तार किया गया। जांचकर्ताओं ने कहा कि उसने कुत्ते को चाकू मारा और उसने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जांचकर्ताओं ने कहा कि लेप्स्की ने अपनी मां को मारने की धमकी दी। उसने पुलिस को बताया कि उसने अल्लाह के प्रति अपनी निष्ठा का वादा किया है। उसके घर में जांच करते समय अधिकारियों को उसके शयनकक्ष में प्रेशर कुकर मिला।
 
एफबीआई एजेंट तारा जर्सी ने शुक्रवार को दर्ज की गई एक शिकायत में लिखा कि लेप्सकी ने परिवार के कुत्ते को मारने की कोशिश करने पर खेद जताया। उसके अनुसार अगर उसने ऐसा नहीं किया होता तो पुलिस को उसकी योजना के बारे में पता नहीं चल पाता। 
 
जांचकर्ताओं ने कहा कि लेप्स्की ने पुलिस को बताया कि उसने वह कुत्ते की हत्या इसलिए करना चाहता था, क्योंकि उसे इस्लाम के विचार में ‘गंदा’ माना जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आप' के झगड़े में नया मोड़, कुमार विश्वास के समर्थकों का कमेटी से पत्ता कट