Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नीस हमले में अमेरिकी छात्र की मौत की पुष्टि

Advertiesment
हमें फॉलो करें नीस हमले में अमेरिकी छात्र की मौत की पुष्टि
वॉशिंगटन। , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (12:38 IST)
वॉशिंगटन। फ्रांस के नीस में एक घातक ट्रक हमले के बाद से लापता लोगों में शामिल एक अमेरिकी छात्र की मौत की पुष्टि हुई है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले ने यह जानकारी दी है।

 
बीस वर्षीय नकोलस लेस्ली बर्कले के विदेश अध्ययन कार्यक्रम के तहत दक्षिणी फ्रांस के तटीय शहर में पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को बास्तीले दिवस के अवसर पर आतिशबाजी के दौरान एक घातक हमले में मरने वालों की संख्या 84 हो गई है। इस हमले में लगभग 300 लोग घायल हुए थे।
 
एफबीआई द्वारा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद रविवार को बर्कले के कुलपति निकोलस डर्क्‍स ने कहा कि यह दुखद, दिल दहलाने वाला समाचार है। उन्होंने एक बयान में कहा कि परिसर में और विश्व में परिसर के बाहर कहीं भी रहने वाले यूसी बर्कले परिवार के हम सभी लोग इस बात को लेकर दुखी हैं कि एक और प्रतिभाशाली युवा छात्र को हमने बर्बर हिंसा में खो दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौत से पहले पुलिस अधिकारी ने फेसबुक पर भावुक संदेश लिखा था