टोकियो। जापान ने शुक्रवार को कहा कि वह परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाते हुए उसके साथ व्यापार करने वाली चीनी और नामीबियाई कंपनियों की संपत्ति फ्रीज करेगा।
वॉशिंगटन द्वारा चीनी और रूसी फर्मों तथा प्योंगयांग से जुड़े लोगों के खिलाफ विस्तृत दंडात्मक कदम उठाए जाने के बाद जापान ने दर्जनों संगठनों और कुछ लोगों के खिलाफ यह कदम उठाया है।
अमेरिका के इस कदम पर उत्तर कोरिया के करीबी सहयोगी चीन ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी थी जबकि जापानी मीडिया ने शुक्रवार को कहा कि नामीबिया ने पिछले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया के साथ अपने संबंध मजबूत किए हैं।
जापान की सरकार के शीर्ष प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा
कि हम परमाणु नि:शस्त्रीकरण की दिशा में कड़े कदम उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब दबाव बनाने का वक्त आ गया है। (भाषा)