Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर कोरिया ने किया बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

Advertiesment
हमें फॉलो करें North Korea Ballistic Missile Testing
सोल/वॉशिंगटन , सोमवार, 29 मई 2017 (10:30 IST)
उत्तर कोरिया ने सोमवार को फिर से एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिका ने इसकी पुष्टि की है। अमेरिकी प्रशांत कमान ने कहा कि प्योंगयांग की ओर से कम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल छह मिनट तक हवा में रहने के बाद जापान सागर में गिरी। अमेरिका ने कहा कि इस परीक्षण को लेकर विस्तृत आकलन किया जा रहा है।
 
हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने कई परीक्षण किए हैं जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव काफी बढ़ा हुआ है। यह ताजा परीक्षण उस वक्त किया गया है जब अमेरिका ने उत्तर कोरिया को लेकर सख्त रुख अपनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शुक्रवार को कहा था कि उत्तर कोरिया की 'बड़ी समस्या' को 'हल कर लिया जाएगा।'
 
ट्रंप ने जी-7 शिखर बैठक में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। आबे ने आज के परीक्षण की निंदा की और कहा कि अमेरिका के साथ मिलकर 'ठोस कार्रवाई' की जाएगी।
 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हम उत्तर कोरिया की ओर से निरंतर की जा रही उकसावे की कार्रवाई को सहन नहीं करेंगे।' वॉशिंगटन में अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप को इस परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई है।
 
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने इस परीक्षण के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।
 
उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण किए जाने और छठे परमाणु परीक्षण की तैयारी को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यही नहीं, ट्रंप प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि सैन्य दखल भी एक विकल्प है।
 
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ ने कहा कि आज की मिसाइल की मारक क्षमता करीब 450 किलोमीटर है। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि लगता है कि यह मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) वाले जलक्षेत्र में गिरी है।
 
अमेरिका ने आज उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह अपने साझेदारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल गोहत्या विवाद मामले में 16 कांग्रेसियों पर केस, योगी आदित्यनाथ भड़के