Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल गोहत्या विवाद मामले में 16 कांग्रेसियों पर केस, योगी आदित्यनाथ भड़के

हमें फॉलो करें केरल गोहत्या विवाद मामले में 16 कांग्रेसियों पर केस, योगी आदित्यनाथ भड़के
लखनऊ , सोमवार, 29 मई 2017 (10:12 IST)
केरल के कन्नूर में हुए गोवध मामले में केरल पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजिल मुकुलटी सहित यूथ कांग्रेस के 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर कन्नूर में सरेआम गाय की हत्या का आरोप है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेक्युलरिज्म संगठनों की मुंह बंद क्यों हैं?
 
कन्नूर के एसपी शिव विक्रम ने बताया, 'युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।' कानून किसी जानवर की बलि इस तरीके से देने से संबंधित है, जिसमें लोगों को क्षोभ या असुविधा होती है। इसमें एक वर्ष तक की जेल या पांच हजार रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं।
 
इस बीच मुकुलती ने आज एक टेलीविजन चैनल से कहा, 'हमें अपने कृत्य पर कोई दु:ख नहीं है। इसे विरोध के तौर पर किया गया।' अलपुझा में एक समारोह में विजयन ने कहा कि केरल के लोगों के भोजन की अपनी परंपरा है जो स्वास्थ्यकारी और पोषणयुक्त है और किसी को इसे बदलने की जरूरत नहीं है। स्थानीय प्रशासन मंत्री के टी जलील ने कहा कि कैबिनेट मुद्दे पर चर्चा करेगी और राज्य सरकार केंद्र के पशु प्रतिबंध के खिलाफ नया कानून लाने पर विचार करेगी।
 
योगी आदित्यनाथ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'सरकार का एक आदेश जारी होने के बाद कल केरल में जिस तरह से बीफ पार्टी दी गई थी, उससे मुझे लगता है कि इस देश के अंदर एक दूसरे की भावनाओं के सम्मान की बात होती है और कई संगठन सेक्युलरिज्म के नाम पर इस प्रकार मांग करते हैं, लेकिन केरल की दुर्भाग्यूपूर्ण घटना पर उसके मुंह क्यों बंद हैं? मुझे यह बात कभी समझ में नहीं आती। वे लोग इस मुद्दे पर मौन हैं।'
 
केरल के कन्नूर में हुए गौवध और तिरूवनंतपुरम में बीफ पार्टी का मामला अब राजनीति के पटल पर चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले में कांग्रेस पल्ला झाड़कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गई है। दूसरी ओर देर रात दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने ट्टिटर पर कुछ तस्वीरें जारी करके कहा है कि केरल में गाय काटने वाले वीडियो में जो शख्स वहां मौजूद लोगों की अगुवाई करता दिख रहा है।
 
केरल में गौवध का विवाद केंद्र सरकार के उस नए फैसले के बाद शुरू हुआ है, जिसमें पशुओं की खरीद-फरोख्त को लेकर बेहद कड़े नियम बना दिए गए हैं। इसके विरोध में कन्नूर में गाय की हत्या की गयी तो तिरूवनंतपुरम में वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने कई जगहों पर बीफ पार्टी का आयोजन किया। वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने तिरुवनंतपुरम में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सामने बीफ पकाकर खाया।
webdunia
केरल की सरकार ने दिया हत्यारों का साथ : इस विवाद के बाद केरल की सरकार ने कहा कि वध के लिए पशुओं की बिक्री पर केंद्र के प्रतिबंध के विरोध में वह कानून ला सकती है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कल प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्र के निर्णय का विरोध किया था। उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार और आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य के लोगों को नई दिल्ली या नागपुर से खान-पान की आदतों को लेकर सबक सीखने की जरूरत नहीं है।
 
स्थानीय प्रशासन मंत्री के टी जलील ने कहा कि केंद्र के पशु वध से निजात पाने के लिए सरकार नया कानून लाने पर विचार कर सकती है। इस बीच विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने प्रतिबंध के खिलाफ कल 'काला दिवस' मनाने का निर्णय किया है।
 
घटना से शर्मिंदा कांग्रेस ने खुद को इससे अलग रखते हुए कहा कि पार्टी ऐसे किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं करेगी, जिन्होंने कानून का उल्लंघन किया है लेकिन प्रदर्शन करने वाले युवक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि उसे कोई दु:ख नहीं है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अगर किसी ने कानून का उल्लंघन किया है तो उससे उसी मुताबिक निपटा जाना चाहिए और कांग्रेस उसका समर्थन नहीं करेगी। बहरहाल पहले हमें सत्यापित करना है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कांग्रेस का है भी अथवा नहीं।'
webdunia
राहुल गांधी ने घोर निंदा की : राहुल गांधी ने बछड़े की हत्या की निंदा की  : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में सार्वजनिक तौर पर यूथ कांग्रेस सदस्यों द्वारा कथित रूप से बछड़े की हत्या की निंदा की है। यूथ कांग्रेस सदस्य केंद्र सरकार द्वारा वध के लिए गाय की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध कर रहे थे।
 
गांधी ने इस घटना को 'विचारहीन और नृशंस' करार दिया है। उनका कहना था कि यह उनके लिए और उनकी पार्टी के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने ट्वीट किया, 'केरल में कल जो हुआ वह विचारहीन और नृशंस है और मुझे और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए पूर्णत: अस्वीकार्य है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।' 
 
गौरतलब है कि केरल में यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कथित रूप से 18 महीने के एक बछड़े की हत्या खुले वाहन में की गई और केंद्र सरकार के जानवरों के वध के लिए मवेशी बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ नारे लगाए गए। वहीं, उस वक्त वहां मौजूद लोगों के बीच मांस बांटा गया।
मुकुलती को राहुल गांधी के करीब खड़ा पाया :  इसी बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वध करने वाले मुकुलती को राहुल गांधी के करीब खड़ा पाया गया है। यह तस्वीरें दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर बग्गा ने ट्‍वीटर पर डाली हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पनामा पेपर मामले में संयुक्त जांच दल ने शरीफ के बेटे से पूछताछ की