Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर कोरिया ने शक्तिशाली हथियारों से लैस अपने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का किया परीक्षण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kim Jong Un

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (12:51 IST)
North Korea tests missiles: उत्तर कोरिया (North Korea) ने बुधवार को सियोल में कहा कि उसके नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का पहला परीक्षण (first test of missiles) देखा और अपनी नौसेना की परमाणु हमले की क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाने का आह्वान किया। उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते युद्धपोत का जलावतरण किया था, जो शक्तिशाली हथियारों से लैस है।ALSO READ: उ. कोरिया ने किया नई मिसाइलों के परीक्षण का दावा, अमेरिका और द. कोरिया को दी धमकी
 
किम ने जैमिंग गनों का परीक्षण देखा : आधिकारिक 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) ने बुधवार को कहा कि किम ने इस सप्ताह की शुरुआत में विध्वंसक पोत की सुपरसोनिक और रणनीतिक क्रूज मिसाइलों, विमान भेदी मिसाइल, स्वचालित तोपों और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग गनों का परीक्षण देखा।ALSO READ: ट्रंप की ताजपोशी के बाद उत्तर कोरिया ने किया क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण, अमेरिका को दी चेतावनी
 
शक्तिशाली हथियार क्षमताओं की सराहना की : रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने युद्धपोत की शक्तिशाली हथियार क्षमताओं की सराहना की तथा अपनी नौसेना को परमाणु हथियार संपन्न बनाने में तेजी लाने की दिशा में कार्य करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के हमले की स्थिति में उसकी प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अमेरिका के नेतृत्व में उसके खिलाफ बढ़ते विरोध का सामना किया जा सके।(भाषा)
 
Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं