Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूएई में रहने वाले भारतीयों के लिए ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा नहीं

हमें फॉलो करें यूएई में रहने वाले भारतीयों के लिए ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा नहीं
, सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (20:19 IST)
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीयों के लिए 2019 के चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा नहीं होगी। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत ने उन अफवाहों को खारिज करते हुए यह बात कही जिनमें कहा गया था कि प्रवासी भारतीय आम चुनावों में ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं।
 
प्रवासी भारतीयों ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भ्रम फैलाने वाले ऐसे संदेशों से अटा पड़ा है कि एनआरआई 2019 के चुनाव में ऑनलाइन मतदान कर सकते हैं। दुबई में भारत के वाणिज्य महादूत विपुल ने रविवार को कहा कि 2019 के चुनाव में ई-वोटिंग नहीं होगी।
 
उन्होंने 'खलीज टाइम्स' से कहा कि कोई भी नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में पंजीकरण करा सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि उसका नाम मतदाता सूची में है। उन्होंने कहा कि मतदान का एकमात्र तरीका यह है कि व्यक्ति को अपने लोकसभा क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से मौजूद होना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Live Score MI vs RCB : मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच का ताजा हाल...