Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 12
, सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (22:27 IST)
मुंबई। मुंबई इंडिन्यस ने वानखेड़े में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर को 5 विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान अर्जित किया। मुंबई की और से क्विंटन डी कॉक (40) और हार्दिक पांड्या (37) रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। मैच के हाईलाइटस.... 


19 ओवर में मुंबई का स्कोर 172/5 
कीरोन पोलार्ड 0 और हार्दिक पांड्या 37 रन बनाकर नाबाद रहे 

मुंबई का पांचवां विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या आउट
मोहम्मद सिराज ने मिलीदं कुमार यादव (11) को नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट किया
17.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 148/5 

16 ओवर में मुंबई का स्कोर 131/4
क्रुणाल पांड्या 9 और हार्दिक पांड्या 0 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई का चौथा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव आउट
युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव (29) को नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट किया
15.3 ओवर में मुंबई का स्कोर 129/4 

14 ओवर में मुंबई का स्कोर 119/3
क्रुणाल पांड्या 7 और सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में मुंबई का स्कोर 110/3
क्रुणाल पांड्या 5 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, ईशान किशन आउट
युजवेंद्र चहल ने ईशान किशन (21) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट किया
10.3 ओवर में मुंबई का स्कोर 104/3 

10 ओवर में मुंबई का स्कोर 97/2 
ईशान 15 और सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में मुंबई का स्कोर 73/2 
ईशान 1 और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, क्विंटन डी कॉक आउट
मोईन अली ने  क्विंटन डी कॉक (40) को LBW आउट किया
7.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 71/2 

मुंबई का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
मोईन अली ने रोहित शर्मा (28) को बोल्ड आउट किया
7 ओवर में मुंबई का स्कोर 70/1 

6 ओवर में मुंबई का स्कोर 67/0
क्विंटन डी कॉक 39 और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर नाबाद 

4 ओवर में मुंबई का स्कोर 48/0
क्विंटन डी कॉक 26 और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर नाबाद 

2 ओवर में मुंबई का स्कोर 20/0
क्विंटन डी कॉक 9 और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर नाबाद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए
मुंबई इंडियन्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य
मुंबई के लिए मलिंगा ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए 
 
आरसीबी ने अंतिम ओवर में 3 विकेट खोए
एबी डीविलियर्स 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट
एबी डीविलियर्स को पोलार्ड ने रन आउट किया
51 गेंदों पर एबी डीविलियर्स ने 75 रन बनाए 
उन्होंने अपनी पारी 4 छक्के और 6 चौके जड़े
मलिंगा के ओवर की अगली गेंद पर अक्षयदीप भी आउट 
पांचवीं गेंद मलिंगा ने पवन नेगी को पैवेलियन भेजा
19.5 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 169/7  

मलिंगा ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटके
मलिंगा ने मोईन को आउट करने के बाद स्टोइनिस का विकेट लिया
स्टोइनिस को मलिंगा ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया 
17.5 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 151/4 
webdunia

बेंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, मोईन अली आउट..
मलिंगा ने मोईन की पारी का अंत किया
मोईन ने 32 गेंदों पर बनाए 50 रन 
मोईन ने 5 छक्कों के अलावा 1 चौका जड़ा 
17.1 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 144/3 
एबी डीविलियर्स के बाद मोईन अली का भी अर्धशतक 
17 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 144/2 
मोईन अली 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद 
एबी डीविलियर्स 42 गेंदों पर 52 रन पर नाबाद 
 
एबी डीविलियर्स का शानदार अर्धशतक
41 गेंदों में एबी ने पूरा किया अर्धशतक
 
16 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 136/2 
एबी डीविलियर्स 48 और मोईन अली 46 पर नाबाद
 
14 ओवर में आरसीबी का स्कोर 109/2 
एबी डीविलियर्स 45 (37) और मोईन अली 22 पर नाबाद 
webdunia
12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है
आरसीबी ने 2 विकेट खोकर केवल 86 रन बनाए
मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के आगे आरसीबी के बल्लेबाज पस्त 
मोईन अली 31 और एबी डीविलियर्स 13 रन पर नाबाद 

विराट, पार्थिव के आउट होने के बाद एबी पर बड़ी जिम्मेदारी
9 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 62/2 
एबी डीविलियर्स 18 और मोईन खान 3 रन पर नाबाद 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दूसरा विकेट खोया..
विराट के बाद पार्थिव पटेल भी पैवेलियन लौटे
हार्दिक पांड्‍या ने पार्थिव को सूर्यकुमार के हाथों लपकवाया
20 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए पार्थिव 
7 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 49/2 
 
6 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 45/1
पार्थिव पटेल 26 और डीविलियर्स 6 रन पर नाबाद 
विराट के झटके के बाद बेंगलोर संभलता जा रहा है
 
4 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 21/1
डीविलियर्स 2 और पार्थिव पटेल 8 रन पर नाबाद 
 
आरसीबी का पहला विकेट गिरा, विराट कोहली आउट
बेहरेनडॉर्फ ने विराट कोहली (8) को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करवाया
2.1 ओवर में आरसीबी का स्कोर 12/1

2 ओवर में आरसीबी का स्कोर 12/0
विराट कोहली 8 और पृथ्वी शॉ 3 रन बनाकर नाबाद
 
मुंबई इंडियन्स ने इस मैच में एक बदलाव किया
अल्‍जारी जोसफ की जगह लसित मलिंगा को मौका 
आरसीबी ने पिछले मैच की विजयी टीम को कायम रखा 
 
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स का पलड़ा भारी
मुंबई और बेंगलोर के बीच यहां कुल 8 मुकाबले हुए 
मुंबई 5 मैचों में और बेंगलोर 3 मैचों में विजयी रहा 
 
मुंबई इंडियन्स आईपीएल में 7 में 4 मैच जीते हैं
अंक तालिका में मुंबई 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर 
मुंबई की कोशिश प्लेऑफ में कदम बढ़ाने की होगी 
 
आईपीएल में आरसीबी की हालत खस्ता बनी
आरसीबी 7 मैचों में से 6 मैच हार चुकी है
एक जीत के साथ आरसीबी अंतिम पायदान पर 
13 अप्रैल को आरसीबी ने पंजाब को हराकर जीत का स्वाद चखा था
 
मुंबई और बेंगलोर के बीच 2008 से अब तक 26 मैच खेले गए
मुंबई ने 17 मैच जीते जबकि बेंगलोर 9 मैच जीतने में सफल 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम : विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोइन अली, पवन नेगी, अक्षदीप नाथ और नवदीप सैनी।
 
मुंबई इंडियन्स की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह और लसित मलिंगा। 
तस्वीर सौजन्य : बीसीसीआई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया में नंबर 4 पर रायुडु की जगह नहीं बन पाने के प्रसाद ने गिनाए कारण