Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया में नंबर 4 पर रायुडु की जगह नहीं बन पाने के प्रसाद ने गिनाए कारण

हमें फॉलो करें टीम इंडिया में नंबर 4 पर रायुडु की जगह नहीं बन पाने के प्रसाद ने गिनाए कारण
, सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (21:15 IST)
मुंबई। भारतीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने विश्व कप टीम के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद कहा कि नंबर 4 के लिए अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडु का दावा नहीं बन पाया।
 
भारतीय टीम में रायुडु को शामिल न किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन इन सवालों का जवाब देते हुए प्रसाद ने कहा कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हमने कुछ मध्यक्रम के बल्लेबाजों को आजमाया और इस क्रम में दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर तथा मनीष पांडे शामिल थे। हमने रायुडु को भी कुछ और मौके दिए लेकिन विजय शंकर हमें अपनी उपयोगिता के कारण ज्यादा बेहतर लगे।
 
प्रसाद ने कहा कि शंकर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इंग्लैंड में गेंदबाजी की जैसी परिस्थितियां होती हैं, उसमें वे कामयाब हो सकते हैं, साथ ही वे एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। ये चीजें शंकर के पक्ष में गईं। हम उन्हें नंबर 4 पर भी उतार सकते हैं। इस क्रम पर दिनेश कार्तिक और केदार जाधव भी खेल सकते हैं। हमारे पास अब नंबर 4 के लिए कई विकल्प हो गए हैं।
 
रायुडु पिछले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और इस बार टीम में जगह बनाने के दावेदार माने जा रहे हैं। लेकिन वे चयनकर्ताओं को अंत में प्रभावित नहीं कर सके। प्रसाद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि परिस्थितियां रायुडु के खिलाफ गई हैं बल्कि कुछ बातें शंकर के पक्ष में गई हैं।
 
टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के रूप में केवल तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को लेकर प्रसाद ने कहा कि 4 अन्य तेज गेंदबाज टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे।

हालांकि उनके नाम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और नवदीप सैनी का नाम भी चर्चा में आया। वे टीम के आसपास रहेंगे और जरूरत पड़ने पर उनमें से किसी एक को चुन लिया जाएगा।
 
टीमों को 23 मई तक अपने दल में परिवर्तन करने की अनुमति रहेगी और इसके लिए उन्हें आईसीसी की तकनीकी समिति की अनुमति अनिवार्य नहीं है। हालांकि प्रसाद ने कहा कि चोट की स्थिति में ही टीम में कोई बदलाव किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवा पंत पर भारी पड़ा कार्तिक का अनुभव और ले उड़े विश्व कप का टिकट