नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के एक मार्शल आर्ट्स मास्टर प्रभाकर रेड्डी ने एक मिनट में 212 अखरोट तोड़कर एक नया गिनेस रिकॉर्ड बनाया है। विदित हो कि खाली हाथों से अखरोट तोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि इस बाहरी आवरण बहुत सख्त होता है।
हाथों से अखरोट तोड़ना किसी दुष्कर काम से कम नहीं है इसलिए अगर आपको एक अखरोट तोड़ने के लिए कहा जाए तो हम इसे तोड़ने के तरह-तरह से उपाय करने लग जाते हैं लेकिन प्रभाकर रेड्डी को क्या कहा जाए जिन्होंने खाली हाथ से एक मिनट में 212 अखरोट तोड़कर दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है, विदित हो कि प्रभाकर पेशे से मार्शल आर्ट मास्टर हैं जिन्होंने अपनी इस योग्यता से पाकिस्तान के मोहम्मद राशिद को पीछे छोड़ दिया। इस संदर्भ में अहम बात यह है कि प्रतियोगिता के आयोजकों ने प्रतियोगियों को हाथ में ग्लव्स को पहनने की अनुमति दी थी क्योंकि लगातार अखरोट तोड़ने से किसी के भी हाथ में असहनीय दर्द हो सकता था।
प्रतियोगियों को यह भी कहा गया कि उनका प्रयास तभी सफल माना जाएगा जबकि अखरोट के कम से कम दो टुकड़े हो जाएं। लेकिन प्रभाकर ने बिजली की तेजी से अखरोटों को तोड़ा और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद राशिद ने एक मिनट में 210 अखरोट तोड़ दिए थे।