वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुर्की में तख्तापलट की विफल कोशिश में अमेरिका का हाथ होने से इंकार किया है और इस बात पर जोर दिया कि उनके देश में रह रहे विद्रोह की साजिश रचने वाले इस्लामी धर्मगुरु का प्रत्यर्पण सामान्य प्रक्रिया से होगा।
ओबामा ने कहा कि उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एरदोगन को इस सप्ताह की शुरुआत में ही फोन पर बता दिया था कि अमेरिका के पास इस विफल तख्तापलट की कोई जानकारी नहीं थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की में हुए तख्तापलट के विफल प्रयास में किसी भी प्रकार से अमेरिका के शामिल होने की रिपोर्ट पूरी तरह गलत है। (भाषा)