Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निज्जर हत्या मामले में एक और भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें निज्जर हत्या मामले में एक और भारतीय नागरिक गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 12 मई 2024 (09:49 IST)
वाशिंगटन। खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा में एक और भारतीय नागरिक अमरदीप सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई। कनाडा के सरे निवासी अमरदीप सिंह (22) पर हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। ALSO READ: निज्जर हत्या मामला : 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- हमें नहीं दिया कोई सबूत...
 
‘इंटीग्रेटेड होमिसाइड इंवेस्टिगेशन टीम’ (IHIT) ने बताया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में सिंह की भूमिका के लिए उसे 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। वह एक अन्य मामले में पील क्षेत्रीय पुलिस की हिरासत में था।
 
आईएचआईटी के प्रभारी अधिकारी मनदीप मूकर ने कहा कि यह गिरफ्तारी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए जारी हमारी जांच की प्रकृति को दर्शाती है।
 
निज्जर (45) की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 3 भारतीय नागरिकों - करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और करणप्रीत सिंह (28) को 3 मई को गिरफ्तार किया था। ये तीनों आरोपी एडमॉन्टन के रहने वाले हैं और उन पर हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हल्की बारिश में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु