Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बम धमाके में खोया था प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स ने फिर बनाया मर्द

हमें फॉलो करें बम धमाके में खोया था प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स ने फिर बनाया मर्द
, मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (15:12 IST)
अफगानिस्तान युद्ध के दौरान सड़क किनारे हुए बम धमाके में अपना प्राइवेट पार्ट गंवा चुके एक पूर्व अमेरिकी सैनिक को 14 घंटे तक चली सर्जरी के बाद नया लिंग और वीर्यकोष मिला है। अमेरिकी डॉक्टर्स को उम्मीद है कि अब यह सेवानिवृत सैनिक कुछ ही दिनों में सामान्य जीवन जी सकेगा।
 
बाल्टिमॉर के जॉन हॉपकिन्स अस्पताल में हुई सर्जरी में 11 डॉक्टरों की एक टीम ने पूर्व सैनिक का टिशू ट्रांसप्लांट किया है। सालों के शोध, अध्ययन और मृत लोगों पर किए गए एक्सपेरिमेंट के बाद डॉक्टर्स ने इस सफल सर्जरी को अंजाम तक पहुंचाया।
 
इस ऑपरेशन के लिए लिंग, अंडकोश और एब्डोमिनल वॉल एक ऐसे डोनर से ली गई थी जिसका निधन हो चुका है। इससे पहले के ट्रांसप्लांट में सिर्फ लिंग ही शामिल थे और इनमें से कुछ ही सफल हुए हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 2 से 3 करोड़ रुपए का खर्च आया है। 
 
सर्जिकल टीम में शामिल डॉक्टरों का कहना है कि सैनिक छह से बारह महीने में पूरी तरह रिकवर कर जाएगा। उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वो इस हफ्ते अस्पताल से घर जा सकते हैं।
फाइल फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एच-1बी वीजाधारकों बड़ा झटका...