Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी को उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने नहीं दी दौरे की इजाजत, कैंपस में विरोध शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, सोमवार, 2 मई 2022 (09:41 IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के तेलंगाना की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में दौरा करने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी ने राहुल को अपने कैंपस में दौरे की इजाजत नहीं दी है। इसके बाद से कांग्रेस और टीआरएस आमने-सामने हैं।

खबरों के अनुसार, उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कैंपस में गैर-राजनीतिक दौरे की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इधर कांग्रेस ने इसे लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति की राज्य सरकार पर निशाना साधा है। वहीं कुछ छात्रों ने राहुल के दौरे के लिए यूनिवर्सिटी को आदेश देने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है।

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया है कि टीआरएस ने राहुल गांधी के दौरे को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी पर दवाब बनाया है। कांग्रेस विधायक जग्गा रेड्डी ने कहा है कि राज्य सरकार ने राहुल गांधी की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में विजिट को लेकर संस्थान पर दबाव बनाया है।

तेलंगाना निरुद्योग विद्यार्थी जॉइंट एक्शन कमेटी के मानवता रॉय ने कहा कि प्रशासन ने फैसले की जानकारी लिखित में नहीं दी है। उन्होंने कहा, हम प्रशासन की तरफ से आज कुछ कहे जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19: कोरोना से अब डरना होगा, एक हफ्ते में मरीजों की संख्या में 41% का इज़ाफा