Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NSG, BSF, CRPF, SSB की बैठक में बन गया पाकिस्तान की तबाही का प्लान

आज गृह मंत्रालय में एक बड़ी बैठक हुई। इस हाईलेवल बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pahalgam terrorist attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (17:38 IST)
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को तबाह करने की तैयारी कर रही है। भारत के 5 बड़े फैसलों से कराह रहा पाकिस्तान अब भारत को गीदड़ भभकियां दे रहा है। पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश की राजधानी में हाईलेवल का मीटिंग्स का दौर जारी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह में बैठक हुई और आज गृह मंत्रालय में एक बड़ी बैठक हुई। इस हाईलेवल बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास पर भी बड़ी बैठक चल रही है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख और एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद हैं। 
मोदी कैबिनेट की पहल बैठक 
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार सुबह 11 बजे होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले पीएम कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक कर चुके हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में पाकिस्तान पर एक्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
 
लड़ाकू विमान गिराने का दावा झूठा 
भारत ने पाकिस्तान समर्थित अनेक सोशल मीडिया खातों में भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान को गिराए जाने के दावे को झूठ बताते हुए कहा है कि यह भ्रामक तथा निराधार दुष्प्रचार है और भारत का कोई विमान नहीं गिराया गया है।
 
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अनेक सोशल मीडिया खाते झूठा दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारत के राफेल लड़ाकू विमान को गिरा दिया है।
पत्र सूचना कार्यालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के किसी लड़ाकू विमान को नहीं गिराया है। पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया खातों में जो वीडियो साझा किया जा रहा है वह जून 2024 में महाराष्ट्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का है। पत्र सूचना कार्यालय ने लोगों को इस तरह के बिना प्रमाणित दावों से संबंधित पोस्ट को साझा करने में एहतियात बरतने की सलाह दी है।
 
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजे तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान और उसके समर्थित सोशल मीडिया खातों पर लोगों को गुमराह करने के लिए हर रोज इस तरह के झूठे दावे किये जा रहे हैं। भारत ने इस तरह के दुष्प्रचार में लगे पाकिस्तान के 16 यू ट्यूब चैनलों पर सोमवार को प्रतिबंध भी लगाया था। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर के पूर्व आतंकियों की पाकिस्तानी पत्नियों और बच्चों के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू