Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर के पूर्व आतंकियों की पाकिस्तानी पत्नियों और बच्चों के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू

निर्वासित किए जा रहे लोगों में अधिकतर पूर्व आतंकवादियों की पत्नियां और बच्चे हैं, जो पूर्व आतंकवादियों के लिए 2010 की पुनर्वास नीति के तहत घाटी में लौटे थे।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deportation of Pakistanis from Kashmir

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्रीनगर , मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (17:26 IST)
Deportation of Pakistanis: जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने मंगलवार को 60 पाकिस्तानियों (60 Pakistanis) को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिनमें से एक आतंकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मी की मां भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को विभिन्न जिलों से इकट्ठा करके बसों में पंजाब ले जाया गया, जहां उन्हें वाघा सीमा (Wagah border) पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद सख्‍त हुआ भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटने लगे पाक नागरिक
 
पूर्व आतंकवादियों की पत्नियां और बच्चे : निर्वासित किए जा रहे लोगों में अधिकतर पूर्व आतंकवादियों की पत्नियां और बच्चे हैं, जो पूर्व आतंकवादियों के लिए 2010 की पुनर्वास नीति के तहत घाटी में लौटे थे। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 36 पाकिस्तानी श्रीनगर में, 9-9 बारामूला और कुपवाड़ा में, 4 बडगाम में और 2 शोपियां जिले में रह रहे थे।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कसा शिकंजा, 3 दिन में 509 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा देश
 
मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर भी निर्वासित : आतंकवादियों से लड़ते हुए मई 2022 में मारे गए विशेष पुलिस अधिकारी मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर भी निर्वासित किए जा रहे लोगों में शामिल हैं। मुदासिर जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम का हिस्सा थे जिसने विदेशी आतंकवादियों के एक समूह को रोका था। इस घटनाक्रम से खुश नहीं दिख रहे मुदासिर के चाचा मोहम्मद यूनुस ने कहा कि मेरी भाभी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से हैं, जो हमारा क्षेत्र है। केवल पाकिस्तानियों को ही निर्वासित किया जाना चाहिए।ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने का सिलसिला शुरू
 
उन्होंने कहा कि मुदासिर की मृत्यु के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार से मुलाकात की थी और उपराज्यपाल भी 2 बार परिवार से मिलने आए थे। यूनुस ने कहा कि मेरी भाभी जब यहां आई थीं, तब उनकी उम्र 20 साल थी और वह 45 साल से यहां रह रही हैं। (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी और अमित शाह से मेरी अपील है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा नेताओं के बयान पाकिस्तानी प्रवक्ता जैसे, UP के CM Yogi ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल