Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हम हिंदुओं की तरह नहीं हैं, क्‍या है पाक आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की स्‍पीच के मायने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asim Munir

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (16:57 IST)
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर ‘टू नेशन थ्योरी’ का आलाप दोहराया है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान की नींव इस्लाम के कलमे पर रखी गई है और हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं। हम हिंदुओं की तरह नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक धार्मिक सोच की बुनियाद पर बना है। बता दें कि इस मौके पर पीएम शहबाज शरीफ़ समेत कई बड़े नेता भी मौजूद थे। मुनीर ने कहा कि हमें अपनी अगली पीढ़ी को यह बताना होगा कि यह मुल्क किस सोच पर बना और क्यों इसकी हिफाज़त हमारी ज़िम्मेदारी है।

भारत-पाकिस्‍तान अलग अलग हैं : जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत दो अलग-अलग राष्ट्र हैं। यह अंतर न केवल धर्म बल्कि रीति-रिवाज, संस्कृति बल्कि सोच और महत्वाकांक्षाओं में झलकता भी है। मुनीर ने 1947 के विभाजन के पीछे दो-राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण दो-राष्ट्र के सिद्धांत पर आधारित था और यही विचार आगे भी कायम रहेगा।

बच्‍चों को बताओ कैसे बना पाकिस्‍तान : जनरल मुनीर ने कहा कहा कि हर पाकिस्तानी को अपने बच्चों को पाकिस्तान बनने की कहानी जरूर सुनानी चाहिए, ताकि वो पाकिस्तान की कहानी न भूलें। उन्होंने इस देश को बनाने के लिए दिए गए ‘बलिदानों’ की याद दिलाई। इस्लामाबाद में आयोजित इस पहले ओवरसीज़ सम्मेलन में जनरल मुनीर की ये स्‍पीच सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं।

कलमे की बुनियाद पर बने दो देश : असीम मुनीर ने दावा किया कि दुनिया में सिर्फ दो रियासतें अल्लाह ने कलमे की बुनियाद पर बनाई हैं, एक मदीना और दूसरा पाकिस्तान। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने 1300 साल के बाद पाकिस्तान बनाया है। अपने भाषण के आखिर में मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की शिरगर्द नस बताया और गाजा में इजरायल की कार्रवाई की आलोचना करते हुए फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज जलसे में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत पाकिस्तान के सभी बड़े नेता मौजूद थे।

क्‍या है बयान के मायने : बता दें कि उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान आंतरिक तौर पर गहरे संकट से गुजर रहा है- आर्थिक गिरावट, राजनीतिक अस्थिरता और सबसे गंभीर, बलूचिस्तान में बढ़ता विद्रोह। इससे सवाल उठ रहे हैं कि पाकिस्तान का शीर्ष सैन्य अधिकारी भारत से अपने देश की तुलना और बलूचिस्तान के खौफ का बार-बार जिक्र क्यों कर रहा है?
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिम्मी मगिलिगन मेमोरियल सस्टेनेबल डेवलपमेंट सप्ताह के दूसरे दिन विकसित भारत के लिए सस्टेनेबल इंटर्नशिप सेमिनार