Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के लिए टेंशन... पहले चीन और अब बांग्‍लादेश के साथ पाकि‍स्‍तान की नजदीकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत के लिए टेंशन... पहले चीन और अब बांग्‍लादेश के साथ पाकि‍स्‍तान की नजदीकी
, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (15:44 IST)
Social media image
दुनिया में सभी देशों में दोस्‍ती और दुश्‍मनी को लेकर कई तरह के समीकरण बन रहे हैं। चीन से पाकि‍स्‍तान और नेपाल की करीबी तो बनती ही जा रही है, लेकिन अब पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश नजदीकी को लेकर भी दुनि‍या में चर्चा है।

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अपनी बांग्लादेश समकक्ष शेख हसीना से बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने-अपने देशों में उठाए गए कदमों पर चर्चा की। चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीत इमरान की हसीना से बातचीत के बाद भारत इसे लेकर चर्चा है।

गलवान, लद्दाख को लेकर भारत-चीन के बीच तनातनी के बीच दोनों देशों की करीबी भारत के लिए चिंता का विषय है। चीन अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के साथ इमरान खान की बातचीत कई सवाल भी पैदा करता है। हाल में ही इमरान खान ने नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी बात करने के लिए समय की मांग की थी।

उधर चीन श्रीलंका को फिर से कर्ज की एक किश्त देकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले कोरोना से निपटने के लिए चीन ने भारी मात्रा में मास्क, पीपीई किट और वेंटिलेटर की खेप देकर श्रीलंका को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहा है। उधर श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भारत से भी कर्ज को चुकाने के लिए और समय की मांग की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरानावायरस के कारण अस्पतालों में भी हो रहे हैं स्थायी बदलाव