Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान से आ रही चिड़ियाओं ने की सैकड़ों एकड़ में उगी फसल बर्बाद

हमें फॉलो करें पाकिस्तान से आ रही चिड़ियाओं ने की सैकड़ों एकड़ में उगी फसल बर्बाद
, शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (17:04 IST)
जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से आ रही चिड़ियाओं के कारण खेतों में खड़ी सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में खड़ी फसल नष्ट हो गई है। श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की ओर से भारी तादाद में आईं इन चिड़ियाओं के कारण बीते एक सप्ताह में जिले के अकेले घडसाना तहसील में ही खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है और वहां के काश्तकार बेबसी से इस नुकसान को देखने को मजबूर है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह पुनिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिट्टी के रंग की ये चिड़ियाएं गत एक सप्ताह से ही नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि यह चिड़ियाएं पाकिस्तान से आ रही हैं और संभवत: इन चिड़ियाओं को प्रशिक्षित करके भारत की ओर भेजा गया है। पाकिस्तान की ओर से आ रही इन चिड़ियाओं के कारण श्रीगंगानगर जिले में सैकड़ों एकड़ फसल को नुकसान हुआ है।
 
जिले में चिड़ियाओं के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित घडसाना के उपखंडाधिकारी शिवराम वर्मा ने बताया कि जिले में गत रविवार से ही इन चिड़ियाओं को देखा गया है। उन्होंने बताया कि चिड़ियाओं द्वारा खेतों में खड़ी फसलों के नुकसान पहुंचाने के समाचारों के बाद उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया। 
 
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एकसाथ 150 से 200 की तादाद में चिड़ियाओं को झुंड के रूप में देखा गया, जो खेतों में खड़ी फसलों को चट कर चुकी थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय काश्तकारों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से आ रही इन चिड़ियाओं की तादाद काफी है तथा येचिड़ियाएं सुबह, शाम और रात को ज्यादा प्रभावी रहती हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजयवर्गीय को 7 नवंबर तक कोर्ट में पेश होने के आदेश