Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूकंप के बाद पाकिस्तान की जेल से 200 से ज्यादा कैदी भागे

Advertiesment
हमें फॉलो करें pakistan earthquake

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कराची , मंगलवार, 3 जून 2025 (15:05 IST)
Pakistan earthquake news : पाकिस्तान के कराची में पिछले 24 घंटे में कई बार भूकंप के झटके आए।भूकंप के बाद एहतियात के तौर पर वहां की एक जेल से कैदियों को निकाले जाने के दौरान मची अफरा-तफरी के बाद कम से कम 216 कैदी जेल से भाग गए। ALSO READ: पाकिस्तान के कराची शहर में भूकंप के 3 झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता...
 
जियो न्यूज की खबर के अनुसार, कराची की मलीर जेल में सोमवार रात हुई घटना में एक कैदी की मौत हो गई और अर्द्धसैनिक फ्रंटियर कोर के तीन जवान तथा एक जेल कर्मचारी घायल हो गया। जेल अधिकारियों के अनुसार, 80 से अधिक कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया।
 
जेल अधीक्षक अरशद शाह ने कहा कि भूकंप के दौरान 600 से अधिक कैदियों को उनके बैरक से बाहर निकाला गया था। शाह के हवाले से खबर में कहा गया है कि अफरा-तफरी के बीच 216 कैदी भाग निकले। 135 से अधिक कैदी अब भी फरार हैं तथा तलाश अभियान जारी है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने फरार कैदियों का पता लगाने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है।
 
खबर में कहा गया है कि सिंध के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लंजर ने इसे हाल के वर्षों में जेल तोड़कर कैदियों के भागने की सबसे गंभीर घटना करार दिया है। मंत्री ने कहा कि सभी फरार कैदियों की पहचान कर ली गई है तथा उनके आवास और आस-पास के इलाकों में लक्षित छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की जाएगी।
 
जेल अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया है कि घटना के समय मलीर जेल में 6,000 से अधिक कैदी थे, जिनमें से अधिकतर नशीली दवाओं से संबंधित मामलों में शामिल थे। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजा सोनम हादसे के बाद इंदौर ले रहा सबक, अब सभी पर्यटन स्थलों पर CCTV, ऐसे रहेगी क्राइम पर नजर