Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान, इमरान खान ने बुलाई बड़ी बैठक

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान, इमरान खान ने बुलाई बड़ी बैठक
इस्लामाबाद , बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (12:25 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को परमाणु मुद्दों पर निर्णय लेनेवाली एक शीर्ष इकाई की एक बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन के शिविर को मंगलवार को निशाना बनाया था।
 
नेशनल कमांड अथॉरिटी नाम की इस इकाई के पास पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का नियंत्रण, अभियान से जुड़े हुए कमांड, तैनाती, अनुसंधान, विकास, रोजगार, अभ्यास और नीति का जिम्मा है। मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक में एनसीए की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया था।
 
इसके अलावा बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र भारत के साथ तनाव पर बातचीत करने के लिए बुलाई गई है।
 
गौरतलब है कि 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
 
वहीं मंगलवार, 26 फरवरी को तड़के भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरबीआई बाजार में बढ़ाएगा पूंजी, डालेगा 12500 करोड़ रुपए की नकदी