Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पर्रिकर की 'नरक' वाली टिप्पणी की पाक में निंदा

हमें फॉलो करें पर्रिकर की 'नरक' वाली टिप्पणी की पाक में निंदा
लाहौर , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (14:39 IST)
लाहौर। पाकिस्तान की पंजाब असेंबली के विधायकों ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के उस हालिया बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पाकिस्तान जाना नरक के समान है' और उनकी इस टिप्पणी पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान सरकार से भारतीय राजदूत को तलब करने को कहा है।
 
सूबाई असेंबली में व्यवस्था का प्रश्न खड़ा करते हुए सत्ता पक्ष के सदस्य रमेश सिंह अरोड़ा ने कहा कि पर्रिकर का बयान 'खेदजनक' है तथा कहा कि भारत ने न केवल अपनी मांग को लेकर आवाज उठाने वाले कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार किया है बल्कि पाकिस्तान पर कश्मीर में हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया है। पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार पर निश्चित रूप से लगाम लगनी चाहिए। 
 
अरोड़ा और असेंबली के अन्य सदस्यों ने मांग की कि विदेश मंत्रालय भारतीय राजदूत को तलब करे और पर्रिकर के बयान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराए।
 
सत्ता पक्ष के एक अन्य सदस्य शेख अलाउद्दीन ने सुझाव दिया कि इस मुद्दे पर असेंबली सदस्यों से बातचीत के लिए पंजाब असेंबली को भारतीय उपन्यासकार एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता अरुंधति राय को निमंत्रित करना चाहिए। उन्होंने पंजाब असेंबली के अध्यक्ष से उनके प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने को कहा।
 
मंत्री राजा अशफाक सरवर ने उनके सुझाव की तारीफ करते हुए सदन का ध्यान इसके कानूनी एवं राजनीतिक पहलुओं की ओर आकृष्ट किया। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा, सदन में हाथापाई