Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या जाने वाली है इमरान खान की कुर्सी? अविश्वास प्रस्ताव से पहले सांसदों ने उठाया ये बड़ा कदम

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या जाने वाली है इमरान खान की कुर्सी? अविश्वास प्रस्ताव से पहले सांसदों ने उठाया ये बड़ा कदम
, शुक्रवार, 18 मार्च 2022 (09:30 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 24 सांसद इस्लामाबाद के सिंध हाउस में डेरा डाले हुए हैं।

जियो न्यूज के मुताबिक पीटीआई के नेशनल असेंबली के असंतुष्ट सदस्य राजा रियाज ने बुधवार को दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री इमरान खान सभी एमएनए को आश्वस्त करते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव के दिन उनके खिलाफ वोट करने का फैसला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वे पार्लियामेंट लॉज में वापस जाने के लिए तैयार हैं।

अविश्वास प्रस्ताव के सफल होने के लिए संसद के निचले सदन में कुल 342 सदस्यों में से 172 सदस्यों के बहुमत के समर्थन की आवश्यकता होती है। इमरान खान को अभी भी नेशनल असेंबली में बहुमत मिला हुआ है। इसमें उनके पीटीआई के 155 सदस्य और गठबंधन सहयोगियों के 23 सदस्य शामिल हैं।

विपक्ष के 163 सदस्य हैं। विपक्ष उम्मीद कर रहा है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ असंतुष्ट विधायक इमरान खान की सरकार को हटाने में उनका साथ देंगे। क्रिकेटर से राजनेता बने खान 2018 में सत्ता में आए और अगला आम चुनाव 2023 में होना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Russia-Ukraine War: बाइडन ने पुतिन को बताया 'एक युद्ध अपराधी', हमले की की कठोर निंदा