Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या है इमरान की बेगम बुशरा के 'गायब' होने का सच?

हमें फॉलो करें क्या है इमरान की बेगम बुशरा के 'गायब' होने का सच?
, सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (08:30 IST)
इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में भाषण देने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) किसी न किसी घटना को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
 
इस बार अपनी तीसरी बेगम बुशरा मेनका बीबी (Bushra) को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दावा किया गया है कि इमरान की बीवी बुशरा की तस्वीर आईने में दिखाई नहीं देती है।
 
खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास के कर्मचारी के हवाले से एक पाकिस्तानी टीवी चैनल ने दावा किया था कि आईने के सामने होने के बावजूद बुशरा की तस्वीर आईने में दिखाई नहीं देती है, लेकिन यह खबर फर्जी साबित हुई।
 
इमरान की पत्नी पर किए गए इस दावे के बाद सोशल मीडिया में सनसनी फैल गई है। इस दावे को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। इमरान ने फरवरी 2018 में बुशरा मानेका से तीसरी शादी की थी।
 
कोई इसे धार्मिक अंधविश्वास बता रहा है तो कोई कह रहा है कि इमरान की बीवी बुशरा के पास रूहानी और करामाती शक्तियां हैं। हालांकि इस खबर पर विवाद के बाद चैनल ने इसे हटा दिया, लेकिन तब यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई थी।
 
तीसरी बीवी हैं बुशरा : बुशरा मेनका इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं। बताया जाता है कि बुशरा तंत्र विद्याओं को बखूबी जानती हैं और उनके पास बहुत सी शक्तियां हैं। लोगों का मानना है कि बुशरा के पास जो दो जिन्न हैं, जिनका इस्तेमाल वे कई अलग-अलग कामों के लिए करती हैं।
 
संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले पत्नी बुशरा बीबी के साथ मक्का में उमरा किया था। इस दौरान बुशरा सिर से लेकर पांव तक बुर्के में ढकी थीं। बुशरा कथित तौर पर पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री की पहली पत्नी थीं, जो सिर से लेकर पांव तक ढंकी थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पटना में भयावह बाढ़ के बीच लड़की ने करवाया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल