Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाइट हाउस ने जताया अंदेशा, पाकिस्तान का बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका के लिए खतरा

हमें फॉलो करें व्हाइट हाउस ने जताया अंदेशा, पाकिस्तान का बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका के लिए खतरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वॉशिंगटन , शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (12:13 IST)
Pakistan's ballistic missile program: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' (White House) के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अत्याधुनिक मिसाइल तकनीक (missile technology) विकसित कर रहा है जिससे वह अमेरिका सहित दक्षिण एशिया के पार हमला करने में सक्षम हो जाएगा और एक प्रकार से यह बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका के लिए खतरा है।
 
4 पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध : 'व्हाइट हाउस' के शीर्ष अधिकारी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी 'नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स' समेत 4 पाकिस्तानी कंपनियों पर बुधवार को प्रतिबंध लगाया है।ALSO READ: पाकिस्तान की असेंबली में क्यों छिड़ी बिहारी शब्द पर बहस, भारत विभाजन से है ताल्लुक
 
प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने यहां कहा कि जो बाइडन प्रशासन ने लंबी दूरी की मिसाइल प्रणालियां विकसित करने से रोक लगाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। पिछले साल के दौरान हमने पाकिस्तान के बैलिस्टिक-मिसाइल कार्यक्रम को समर्थन देने वाली गैर-पाकिस्तानी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे।
 
उन्होंने कहा कि और कल हमने पाकिस्तान की सरकारी कंपनी 'नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स' के खिलाफ प्रतिबंध जारी किए जिसके बारे में अमेरिका का मानना ​​है कि यह पाकिस्तान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को विकसित करने और उसे तैयार करने में संलिप्त है। यह पहली बार है, जब हमने पाकिस्तान के किसी सरकारी उद्यम पर प्रतिबंध लगाया है।ALSO READ: Pakistan के भिखारियों से परेशान UAE, 4300 को ECL लिस्ट में डाला, मक्का मस्जिद से गिरफ्तार 90% पॉकेटमार पाकिस्तानी
 
अमेरिकी 'थिंक-टैंक' 'कार्नेगी एंडॉमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस' में फाइनर ने कहा कि स्पष्ट कहें तो हम पाकिस्तान पर उसके लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर दबाव बनाए रखेंगे, साथ ही हम अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए कूटनीतिक समाधान की तलाश भी जारी रखेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को दिया बैग, इस पर 1984 लिखा