Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान को FATF में राहत नहीं, ब्लैक लिस्ट होने से बचा

हमें फॉलो करें पाकिस्तान को FATF में राहत नहीं, ब्लैक लिस्ट होने से बचा
, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (15:15 IST)
पेरिस आधारित फाइनेनशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि जल्दी प्रगति करें नहीं तो हम आपको ब्लैक लिस्ट कर देंगे। इसके लिए पाकिस्तान को करीब 4 महीने का समय दिया है। 
 
हालांकि पाकिस्तान इस बात से राहत महसूस कर सकता है कि फिलहाल वह ब्लैक लिस्ट होने से बच गया है, लेकिन FATF ने चेतावनी देते हुए उसे फरवरी 2020 तक का समय दिया है। FATF ने कहा कि वह निर्धारित 27 पॉइंट्‍स को पूरा करे। फिलहाल पाक को 22 बिन्दुओं पर फेल करार दिया गया है।
 
यदि पाकिस्तान फरवरी 2020 तक अपेक्षित सुधार नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। इसके लिए FATF ने उसे चेतावनी भी दी है। पाक को फिलहाल ग्रे लिस्ट में ही रखा गया है, जबकि भारत चाहता था कि उसे ब्लैक लिस्ट में डाल देना चाहिए। माना जा रहा है कि पाकिस्तान को बचाने में चीन, मलेशिया और तुर्की की खास भूमिका रही है। 
 
गौरतलब है कि कुल 36 देशों के FATF के मुताबित किसी भी देश को ब्लैकलिस्ट होने से बचाने के लिए 3 देशों का समर्थन जरूरी होता है। संभवत: चीन, मलेशिया और तुर्की का समर्थन उसे मिल गया। यदि पाकिस्तान भविष्य में ब्लैक लिस्ट होता है तो उसकी अर्थव्यवस्था पर इसका विपरीत असर पड़ेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी पर मोदी के मंत्री का हमला