Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलीहा लोधी के ट्वीट से पाकिस्तान की फजीहत, ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिखा 'विदेश मंत्री'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maleeha Lodhi
, मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (07:28 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने बड़ी चूक करते हुए ट्विटर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 'विदेश मंत्री' लिख दिया। लोधी की इस गलती से एक बार फिर पाकिस्तान की फजीहत हो गई।  
 
लोधी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।' उन्होंने ट्वीट के साथ दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक की एक तस्वीर भी साझा की।

webdunia
इस गलती के लिए मलीहा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। लोधी ने करीब एक घंटे बाद ट्वीट हटाते हुए पिछले ट्वीट में लिखने में हुई गलती के लिए माफी।

इससे पहले भी मलीहा की वजह से पाकिस्तान की फजीहत हो चुकी है। लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र में एक घायल लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तस्वीर कश्मीर में क्रूरता का सबूत दे रही है, लेकिन वह तस्वीर 17 वर्षीय फलस्तीनी लड़की की निकली जो गाजा में इजराइल के हमले में घायल हो गयी थी। यह तस्वीर 2014 में पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर हेदी लेवीन ने खींची थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WWE सुपर स्टार रोमन रीन्स ने घातक ब्लड कैंसर से जीती जंग