सिडनी। पापुआ न्यू गिनी में गुरुवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 महसूस की गई। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र कोकोपो कस्बे से 110 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित बहुत कम आबादी वाले न्यू आयरलैंड क्षेत्र में करीब 46 किमी (28 मील) की गहराई में था।
हालांकि हवाई स्थित प्रशांत महासागरीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने भयानक तूफान के खतरे से इंकार किया है, जबकि जीयोसाइंस ऑस्ट्रेलिया ने इसके कारण केवल 49 किमी के दायरे में नुकसान की आशंका जताई है।
उल्लेखनीय है कि पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आते रहते हैं। यह स्थान 4,000 किमी लंबी प्रशांत-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट पर स्थित है। यह स्थान 'रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा है, जहां टेक्नोटिक प्लेटों के घर्षण के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं। (भाषा)