इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने वाणिज्य मंत्री परवेज मलिक को नेशनल असेंबली की 1 सीट के उपचुनाव में नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बुधवार को नोटिस जारी किया। आयोग ने मलिक को 3 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार फैसल मीर की शिकायत पर मलिक को आयोग ने नोटिस भेजा है। मीर ने आयोग को दी शिकायत में कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उम्मीदवार बेगम कुलसुम नवाज के पक्ष में प्रचार में मलिक ने नियमों की अनदेखी की है।
सन न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मलिक अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार में सरकारी धन का उपयोग कर रहे हैं। आयोग ने मलिक को 3 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि नेशनल असेंबली की यह सीट कुलसुम नवाज के बड़े भाई और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिए जाने से खाली हुई है। (वार्ता)