Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमास के साथ सीजफायर पर नेतन्याहू राजी, जानिए क्या बोले?

इजराइल ने लंबे समय से बहुप्रतीक्षित युद्धविराम समझौते पर गुरुवार को मंत्रिमंडल में होने वाला मतदान टाल दिया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें हमास के साथ सीजफायर पर नेतन्याहू राजी, जानिए क्या बोले?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

तेल अवीव , शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (09:11 IST)
Israel Hamas War: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा है कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी से संबंधी समझौते को लेकर सहमति बन गई है। यह घोषणा नेतन्याहू (Netanyahu) के कार्यालय द्वारा यह कहे जाने के 1 दिन बाद की गई कि गाजा में युद्धविराम और फिलीस्तीनी (Palestinian) कैदियों की रिहाई के बदले बंधकों को मुक्त करने के लिए वार्ता में अंतिम समय में रुकावटें आईं।ALSO READ: इजराइल और हमास में सीजफायर पर नहीं बनी बात, नेतन्याहू ने बताया क्यों लटका समझौता?
 
नेतन्याहू आज  सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे : नेतन्याहू ने कहा कि वे समझौते को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर सरकार इस समझौते को मंजूरी देगी। इजराइल ने लंबे समय से बहुप्रतीक्षित युद्धविराम समझौते पर गुरुवार को मंत्रिमंडल में होने वाला मतदान टाल दिया था। इस समझौते के तहत गाजा पट्टी में युद्ध रोका जाएगा और दर्जनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सकेगी। इस बीच युद्धग्रस्त क्षेत्रों में हुए इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए।ALSO READ: इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत, मृतकों में 2 महिलाएं और 4 बच्चे
 
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने समझौता मंजूरी में देरी के लिए हमास के साथ अंतिम समय में हुए विवाद को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि नेतन्याहू की सरकार के गठबंधन में बढ़ते तनाव ने समझौते के कार्यान्वयन में संकट पैदा कर दिया था। 1 दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रमुख मध्यस्थ कतर ने घोषणा की थी कि समझौता पूरा हो गया है।ALSO READ: इजराइल का ईरान पर पलटवार, IDF की ईरानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
 
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था : हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किए जिसमें फिलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46 हजार से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, देशभर में शीतलहर, IMD ने 4 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट