Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में महंगाई की मार, आटे के लिए घमासान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में महंगाई की मार, आटे के लिए घमासान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (10:32 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई से परेशान लोग दाने-दाने को मोहताज नजर आ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल ही नहीं यहां खाद्य वस्तुओं के दाम भी आसमान पर है। आटे के लिए जमकर मारा मारी चल रही है। पुरुष ही नहीं महिलाएं भी यहां आटा लूटने में पीछे नहीं है।
 
पाकिस्तान में एक साल में गेहूं के आटे की कीमतों में 53.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2022 में यहां 20 किलो आटा 1160 रुपए में मिल रहा था। आर्थिक संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान की सरकार को अभी भी IMF के 1.1 बिलियन डॉलर के फंड का इंतजार है। 
 
इन दिनों आटे की बोरियों की लूट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इनमें स्पष्‍ट दिखाई दे रहा है कि पेट की आग बुझाने की जद्दोजहद में लोग अब लूटपाट पर उतारू हो गए हैं। इन बोरियों के लिए लोग आपस में छीना छपटी कर रहे हैं। पुलिस भी आटे की बारियो के लिए उमड़ी भीड़ को पीट रही है।
 
फरवरी में महंगाई दर 31.5 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी, जो 1974 के बाद यानी करीब 50 साल में सबसे ऊपर है। वहीं, अगर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों की तुलना पिछले साल से करें, तो इसमें भारी इजाफा देखने को मिल रहा है।
 
हालांकि कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान से पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र, हाथ जोड़कर दिल्ली बजट पास करने की अपील