Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगाई से पाकिस्तान में हाहाकार, पेट्रोल के दाम में फिर लगी आग, क्या 300 रुपए लीटर होंगे दाम?

हमें फॉलो करें महंगाई से पाकिस्तान में हाहाकार, पेट्रोल के दाम में फिर लगी आग, क्या 300 रुपए लीटर होंगे दाम?
, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (10:56 IST)
इस्लामाबाद। महंगाई से परेशान पाकिस्तान में 18 दिन में दूसरी बार पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि की गई है। यहां पेट्रोल के दाम 22.20 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गए हैं जबकि डीजल की कीमतों में 18 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से एक बार फिर महंगाई की मार पड़ सकती है। नई कीमतें 17 फरवरी 2023 से लागू हो जाएंगी।
 
पेट्रोल-डीजल के साथ ही केरोसिन के भाव में भी 12.90 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पाकिस्तान में नए साल में पेट्रोल 57 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। कई लोगों का मानना है कि आर्थिक संकट से ग्रस्त इस देश में पेट्रोल के दाम जल्द ही 300 रुपए लीटर हो सकते हैं।
 
पाकिस्तान के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो चुका है। लाहौर, पेशावर, कराची, गुजरांवाला, सियालकोट, फैसलाबाद आदि शहरों में लोग एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप पर भटक रहे हैं।
 
पाकिस्तान में दूध 210 रुपए लीटर हो गया है तो चावल की कीमत 200 रुपए किलो पर पहुंच गई है। चिकन के दाम बढ़कर 780 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं। आटा फिलहाल 120 रुपए प्रति किलो मिल रहा है तो दाल 228 रूपए किलो। पेट्रोल की कीमत 250 रुपए लीटर तक पहुंच गई है। सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। आलू 70 रुपए किलो, टमाटर 130 रुपए किलो बिक रहा है।  
 
विदेश मुद्रा भंडार खाली होने की वजह से पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर से भी कम रह गया है। वह बाहर से पेट्रोल डीजल से लेकर खाद्य पदार्थ तक कुछ भी खरीदने में अक्षम नजर आ रहा है। 
 
संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान को विदेशी मुद्राकोष (IMF) से मदद की दरकार है। वह IMF की सभी शर्ते मानने को भी तैयार है। उसे संतुष्ट करने के लिए किसानों समेत सभी बिजली उपभोक्ताओं पर नए कर लगाने की मंजूरी दे दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Crime News: पैसों के विवाद में नर्स की बेरोजगार लिव-इन पार्टनर ने कर दी हत्या