Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

OMG, उड़ते विमान में सो गया पायलट, मंजिल से आगे निकल गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें OMG, उड़ते विमान में सो गया पायलट, मंजिल से आगे निकल गया
मेलबर्न , मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (18:37 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक पायलट को मालवाहक विमान उड़ाते वक्त नींद आ गई और वह विमान को गंतव्य से 46 किलोमीटर आगे ले गया। पायलट के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 
एयरलाइन 'वारटेक्स एयर' ने कहा कि इस विमान में केवल पायलट सवार था और उसने तस्मानिया के डेवनपोर्ट शहर से बास स्ट्रेट के किंग द्वीप तक विमान उड़ाया। मेलबर्न स्थित एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि पायलट विमान उड़ाते वक्त सो गया।
 
एयरलाइन ने कहा कि यह मुद्दा उस समय प्रकाश में आया जब वायु यातायात नियंत्रण विभाग विमान में सवार पायलट से संपर्क नहीं कर पाया।
 
उन्होंने कहा कि पायलट किंग द्वीप पर सुरक्षित उतरा। पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी कोच हरेंद्र ने विश्व कप टीम में जूनियर खिलाड़ियों के चयन का बचाव किया