Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्राजीली फुटबॉल टीम को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 76 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brazilian football team
बोगोटा , मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (11:48 IST)
बोगोटा। ब्राजील की एक फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों समेत 81 लोगों को लेकर जा रहा विमान मेडलिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 76 लोगों की मौत हो गई।
 
कोलंबियाई पुलिस के अनुसार विमान में ब्राजील के फुटबाल क्लब चापेकोंसे की टीम के खिलाड़ी, कोच, कर्मचारी, कवरेज के लिए जा रहे पत्रकारों और विमान दल के सदस्यों समेत कुल 81 लोग सवार थे।
 
एंटीकुइया प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक मोरिको पटौदी ने बताया  कि राहत  एवं बचाव दल के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग के अधिकारियों को मौके पर घटनास्थल की और भेजा गया  है। 
 
विमान ने सांता क्रूज ,बोलिविया के वीरू वीरू हवाई अडडे से उडान भरी थी और इसे जोस मारिया कारडोवा हवाई अड्डे पर उतरना था। खराब मौसम की वजह से राहत एवं बचाव दल  को मौके पर भेजने में दिक्कतें आई और ये दल  सड़क मार्ग से ही वहां पहुंच पाए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सख्त, मांगी भाजपा सांसदों की बैंक डिटेल...