Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओबामा के भाषण स्थल के ऊपर विमान दुर्घटनाग्रस्त

हमें फॉलो करें ओबामा के भाषण स्थल के ऊपर विमान दुर्घटनाग्रस्त
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 3 जून 2016 (12:39 IST)
वॉशिंगटन। कोलोराडो में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण स्थल के ऊपर उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद अमेरिकी वायुसेना के विशिष्ट थंडरबर्ड दल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना के अधिकारी के मुताबिक विमान का चालक विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया था और उसकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है।
 
गुरुवार की दुर्घटना के बाद एयरफोर्स वन के जरिए वॉशिंगटन रवाना होने से पहले ओबामा ने पीटरसन एयरफोर्स बेस के चालक से मुलाकात की। राष्ट्रपति के साथ दौरे पर गए संवाददाताओं के मुताबिक ओबामा ने इस बात पर संतोष जताया कि चालक को कोई चोट नहीं आई और उन्होंने देश की सेवा करने के लिए उसका धन्यवाद किया।
 
अधिकारी ने बताया कि एफ-16 थंडरबर्ड कोलोराडो स्प्रिंग्स में आयोजित यूएस एयरफोर्स एकेडमी के स्नातक सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गौरतलब है कि ओबामा इसी जगह जनसभा को संबोधित कर रहे थे। दुर्घटना पीटरसन एयरफोर्स बेस से करीब 6 मील (9 किलोमीटर) की दूरी पर हुई।
 
वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्लोबल वॉर्मिंग पर कविता : गरमाती धरती