Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में गड़बड़ी के बाद आपात स्थिति में उतारा विमान, बाल बाल बचे यात्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें Plane landed in emergency after glitch in China

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बीजिंग , शनिवार, 28 जून 2025 (13:05 IST)
Plane landed in emergency after glitch in China: चीन (China) की एक घरेलू उड़ान को शुक्रवार को खराबी आने के बाद आपातकालीन स्थिति में उतार लिया गया। शांदोंग एयरलाइंस (Shandong Airlines) ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि चिंगदाओ से शंघाई जाने वाली एयरलान की उड़ान में खराबी आ गई और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रियाओं के अनुसार स्थिति को संभालने के बाद चालक दल ने विमान को नानजिंग के एक हवाई अड्डे पर भेज दिया।ALSO READ: एयर इंडिया के विमान के बाएं विंग के नीचे फंसी घास, मुंबई हवाई अड्डे पर 5 घंटे से अधिक समय तक रोका
 
आपातकालीन परिस्थितियों में उतारा : विमानन कंपनी ने कहा कि उड़ान संख्या एससी4667 का विमान नानजिंग में आपातकालीन परिस्थितियों में उतार लिया गया। पोस्ट में कहा गया है कि सभी प्रभावित यात्रियों को अगली उड़ान के लिए एक अन्य विमान में भेजा गया। हांगकांग के 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' समाचार पत्र ने शनिवार को बताया कि विमान में सवार होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ऐसा प्रतीत हुआ कि उड़ान के दौरान विमान के बाएं इंजन में कुछ फंस गया।ALSO READ: विमान निर्माता बोइंग है ऊंची दुकान, फीके पकवान
 
व्यक्ति ने लिखा कि भयावह। कुछ जोरदार आवाज हुई, फिर विमान हिलने लगा और 5 से 10 मिनट तक जलने की दुर्गंध आती रही। व्यक्ति ने कहा कि इसके बाद पायलट ने नानजिंग में आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा की और पूरी प्रक्रिया बहुत सुचारु रही।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या में आसमान छूने लगे हैं जमीनों के दाम, अब नई टाउनशिप की भी तैयारी