दरअसल, ब्राजील के घने जंगल वाले इलाके में कुछ टूरिस्ट घूम रहे थें। तभी अचानक से उन्हें आसमान में एक प्लेन तेजी से नीचे की तरफ आते हुए दिखा, लेकिन प्लेन के ऊपर एक सफेद और लाल रंग का पैराशूट खुला और प्लेन के नीचे गिरने की रफ्तार तेजी से कम हो गई। कुछ देर बाद एयरक्राफ्ट धीमी रफ्तार से जंगल के बीच, जमीन से टकराया और थम गया। जैसे ही विमान लैंड हुआ फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और 2 बच्चों समेत सभी को एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकाल लिया गया।Un #Cirrus #SR22 matrícula #PSVAC con 6 pasajeros abordo se estrelló en #BeloHorizonte #Brasil No hay lesionados. Activaron el paracaídas. (CAPS)#ULTIMAHORA #AirRescue #RescateAereo #AirCrash #AccidenteAereo #planecrash pic.twitter.com/ICKHh9XOU9
— Rescate y Accidentes Aereos (@aeroaccidentes) March 11, 2023