Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

28000 फीट की ऊंचाई पर फेल हुआ इंजन, पैराशूट ने प्लेन को क्रैश होने से बचाया

हमें फॉलो करें 28000 फीट की ऊंचाई पर फेल हुआ इंजन, पैराशूट ने प्लेन को क्रैश होने से बचाया
, मंगलवार, 14 मार्च 2023 (15:42 IST)
अक्सर आपने प्लेन क्रैश के समय पैराशूट की मदद से लोगों की जाने बचाने की बात सुनी होगी। हालांकि ब्राजील पैराशूट की मदद से पूरे प्लेन को ही सुरक्षित उतार लिया गया। सिंगल इंजन वाले इस एयरक्राफ्ट में 2 बच्चों समेत 6 लोग सवार थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
करीब 28 हजार फीट की ऊचांई पर प्लेन का इंजन अचानक से फेल हो गया। तभी प्लेन के ऊपर लगा एक पैराशूट खुल गया। पैराशूट की मजबूत डोरियों ने प्लेन की रफ्तार को नियंत्रित किया और प्लेन बिना क्रैश हुए धीमी रफ्तार से जमीन पर लैंड हो गया। 
 
दरअसल, ब्राजील के घने जंगल वाले इलाके में कुछ टूरिस्ट घूम रहे थें। तभी अचानक से उन्हें आसमान में एक प्लेन तेजी से नीचे की ‍तरफ आते हुए दिखा, लेकिन प्लेन के ऊपर एक सफेद और लाल रंग का पैराशूट खुला और प्लेन के नीचे गिरने की रफ्तार तेजी से कम हो गई। कुछ देर बाद एयरक्राफ्ट धीमी रफ्तार से जंगल के बीच, जमीन से टकराया और थम गया। जैसे ही विमान लैंड हुआ फायर‍ ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और 2 बच्चों समेत सभी को एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकाल लिया गया।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मु‍ताबिक, इस एयरक्राफ्ट में एक नई तकनीक 'सिरिस एयरफ्रेम पैराशूट‍ सिस्टम' का इस्तेमाल किया गया। इसे एक ऑटोमेटिक सेंसर डिवाइस भी कहा जा सकता है। इस एयरक्राफ्ट का नाम 'Cirrus SR-22' है और इसे अमेरिका में मेन्यूफैक्चर किया जाता है।    

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाटु नाटु को ऑस्कर पर अनुराग ठाकुर बोले- ‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है