वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल के अपने संक्षिप्त दौरे के बाद अमेरिका पहुंच गए हैं। मोदी के अमेरिकी दौरे से जुड़ी हर जानकारी...
* आज मोदी से जो अमेरिकी कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात करेंगे उनमें एप्पल के टिम कुक, वालमार्ट के डौग मैकमिलन, कैटरपिलर के जिम उम्प्लेबी, गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसाफ्ट के सत्या नडेला भी होंगे।
* इसके बाद वह वर्जीनिया के डीसी उपनगर में भारतीय अमेरिकी समुदाय द्वारा आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह में भारतीय अमेरिकी समुदाय के करीब 600 सदस्यों के शामिल होने का अनुमान है।
* ट्रंप ने ट्वीट कर किया भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत, मोदी को बताया सच्चा दोस्त।
* होटल पहुंचे मोदी।
* कल 26 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बैठक होगी। इस दौरान दोनों नेता रात्रि भोज भी करेंगे।
* पीएम मोदी यहां से सीधे अपने होटल में जाएंगे।
* यह पहला मौका है जब पीएम मोदी डोनाल्ड ट्ंप से मिलेंगे।
* इस तरह वे पहले ऐसे विदेशी नेता भी हैं जो राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डिनर करेंगे।
* प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सैकड़ों भारतीय लोगों का दल उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा है।
* विमान वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी वायुसेना के ज्वाइंट बेस एंड्रयू पर लैंड हुआ।
* अमेरिका में मोदी आज भारतीय समुदाय की ओर से आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे और सोमवार को ट्रंप के साथ बातचीत करेंगे।
* मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा से पहले कहा कि उन्हें विचारों का गहरायी से आदान प्रदान करने का इंतजार है।
* उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी अमेरिका यात्रा का उद्देश्य हमारे देशों के बीच संबंधों में प्रगाढ़ता लाना है। भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों से हमारे देशों और विश्व को लाभ होगा।'
* ट्रंप और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ आधिकारिक बैठकों के अलावा मोदी कुछ प्रमुख अमेरिकी सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।