Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से की मुलाकात

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से की मुलाकात
, शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (12:55 IST)
रोम। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वेटिकन सिटी में ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक है। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी पहले पोप फ्रांसिस से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।
 
श्रृंगला ने कहा कि वेटिकन ने इस वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है। मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब पोप फ्रांसिस से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aryan Khan Drug Case में ‘मीडि‍या की रिपोर्ट‍िंग’ के ये 10 नमूने विदेशी यूनिवर्स‍िटीज में बतौर ‘केस स्‍टडीज’ पढ़ाए जाएंगे!